मुख्यमंत्री का होगा घोटवा टोला में भव्य स्वागत ,सुरक्षा की होगी कड़ी इंतजाम।

मुख्यमंत्री का होगा घोटवा टोला में भव्य स्वागत ,सुरक्षा की होगी कड़ी इंतजाम।
मुख्यमंत्री का होगा घोटवा टोला में भव्य स्वागत ,सुरक्षा की होगी कड़ी इंतजाम।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-  23 दिसंबर को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा की शुरुआत वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से प्रस्तावित होने को ले कर जिला प्रशासन द्वारा विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।जिसे लेकर लगातार उच्च अधिकारियों द्वारा कैंप लगा कर निरीक्षण और दिशा निर्देश दिया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय विकास कार्यों का  जायजा लेने घोटवा टोला पहुंचे।निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।                                

--  गांव में पहुंचने पर होगा स्वागत ।

मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के घोटवा टोला पहुंचते ही गांव के शुरू होने से पूर्व छलका पुल पर भव्य स्वागत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा।    

 --- दो पार्ट में होगा पार्किंग की व्यवस्था ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दो पार्ट में पार्किंग की होगी व्यवस्था।जिसमें एक पार्किंग कार्केट के लिए दुसरी  वीआईपी गाड़ियों के लिए होगी।ताकि गाड़ियों के प्रवेश और निकासी पर कोई समस्या नहीं हो।                    

--- घोटवा टोला गांव में करेंगे भ्रमण ।

 सूबे के मुख्य नीतीश कुमार घोटवा टोला के हुए विकास का जायजा लेंगे।साथ ही गांव में हुए विकास सहित ग्रामीण आदिवासी महिलाओं से संवाद करेंगे।तथा गांव के विकास के बाबत उनसे जानकारी और समस्याओं को भी जानेंगे।

---आंगनबाड़ी केंद्र पर होगा स्वागत गान ।


घोटवा टोला गांव में आगमन पर मुख्यमंत्री का स्वागत आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत गान से किया जाएगा। 


 -- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का करेंगे निरीक्षण ।


मुख्यमंत्री वैलनेस सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लेंगे जाएजा। इसको लेकर जिलाधिकारी ने बेतिया जिले के सीएस  को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 


 ----- नल जल टावर का कर सकते हैं मुआयना  ।


भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री बरसों से नल जल के शुद्ध जल से वंचित गांव में नल जल टावर का कर सकते हैं मुआयना।


 --- पार्क में करेंगे पौधारोपण ।


भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा नवनिर्मित पार्क में पौधारोपण किया जा सकता है इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। 


 ------  विभिन्न विभागों के लगेंगे फ्लेक्सी बोर्ड। 


मुख्यमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, नल जल, समाज कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों के फ्लेक्सी बोर्ड संबंधित विभागों के द्वारा लगाए जाएंगे। 


  ---- रिक्त भूमि पर पेवल ब्लॉक लगाने का निर्देश 


जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को खाली पड़ी नल जल के नजदीक भूमि पर पेवल ब्लॉक लगाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।


 ------ पार्क की शोभा बढ़ाएंगे विभिन्न प्रजाति के फूलों के पौधे।  

जिला पर्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो ने बताया कि पार्क में विभिन्न प्रजाति के मौसमी फूलों के पौधे लगाए जाएंगे इसके लिए फूलों के पौधों को लाया गया है और उन्हें पार्क में लगाया जा रहा है।

इस अवसर पर अधिकारियों में डीडीसी सुमित कुमार,एडीएम राजीव कुमार सिंह , जिला पार्षद के अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो,जिला पार्षद के कनीय अभियंता शंकर राम,दीपक कुमार,वन प्रमंडल दो के डीएफओ पीयूष बरनवाल,  एडीएम निगरानी जांच कुमार रविंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ,एसपी सुशांत कुमार सरोज, डीसीएलआर अंजलि कृति ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र, पंचायती राज अधिकारी बेबी कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री दास, अंचलाधिकारी निखिल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी रोजाना माधुरी, विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव, बीडीओ विड्डू कुमार राम ,विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु, वाल्मीकि नगर रेंजर शिवकुमार राम, गनौली रेंजर राजकुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो,जिलाप्रशाद जे ई शंकर राम के अलावा कई विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।