मुख्यमंत्री के कदमों की आहट विकास का पर्याय से चमक उठी गांव की सड़कें।

मुख्यमंत्री के कदमों की आहट विकास का पर्याय से चमक उठी गांव की सड़कें।
मुख्यमंत्री के कदमों की आहट विकास का पर्याय से चमक उठी गांव की सड़कें।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के क्रम में 23 दिसंबर को प्रस्तावित घोटवा टोला यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की पहल पर सभी विभागों के द्वारा गांव में युद्ध स्तर पर विकास कार्यों को पूरा किया गया है।

पूरा गांव आज अपनी अलग पहचान बना चुका है। गांव की सड़के चकाचक हो चुकी है। सभी घरों में नल जल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन समेत मकानों का रंग रोगन के बाद गांव पूरी तरह चमक रहा है। 

ग्रामीणों का मानना है कि मुख्यमंत्री के कदमों की आहट के पूर्व विकास पहले पहुंच जाता है। आज राज्य में शायद ही कोई पिछड़ा गांव हो। अगर होगा भी तो उसकी भी लालसा यही होगी कि एक बार मुख्यमंत्री के कदमों की आहट उनके गांव में भी पहुंच जाए। 
घोटवा टोला गांव एक पिछड़ा हुआ गांव माना जाता था। जहां नल जल का कनेक्शन तक उपलब्ध नहीं था ।आज यह गांव विकास के सभी आयामों को छू रहा है। गांव वाले मुख्यमंत्री के इस गांव में आगमन के लिए पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं।