बस स्टेंड़ और डंपिंग यार्ड की भूमि का डीडीसी ने किया स्थल निरीक्षण l

बस स्टेंड़ और डंपिंग यार्ड की भूमि का डीडीसी ने किया स्थल निरीक्षण l
बस स्टेंड़ और डंपिंग यार्ड की भूमि का डीडीसी ने किया स्थल निरीक्षण l

श्रद्धालुओं के लिए  ठहरने,पीने और शौचालय का होगा व्यवस्था*।

 *जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने का दिया आदेश* 

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


भारत-नेपाल सीमा पर स्थित  वाल्मीकिनगर पर्यटन नगरी की चौतरफा विकास को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसली है।इसी क्रम में वाल्मीकिनगर पंचायत में बनने वाले कचरा प्रबंधन के लिए डंपिंग यार्ड के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण,बस स्टेंड सहित वाल्मीकिनगर में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए रहने का विश्रामागार , पे जल,शेड़ और शौचालय निर्माण के लिए भूमि का निरिक्षण और सर्वे करने बुधवार की दोपहर उप विकास आयुक्त पश्चिमी चंपारण (डीडीसी) प्रतिभा रानी पहुंची। 

 -- बस स्टेंड़ का होगा निर्माण l

वाल्मीकिनगर में यात्रियों के आने जाने में परेशानी ना हो बस पड़ाव का निर्माण किया जाएगा।इसके लिए पूर्व में रहे गंड़क विभाग के अधिन रेशम विभाग की खाली पड़े भूमी का निरीक्षण डीडीसी ने किया।

 --- श्रद्धालुओं के लिए होगा उचित व्यवस्था ।

 वाल्मीकिनगर पर्यटक स्थली सहित दर्शनीय स्थली भी है।यहां त्रिवेणी की संगम तट पर हर वर्ष श्रद्धालु सावन माह,गंगा स्नान,माघ मौनी अमावस्या,हर पूर्णिमा सहित कई आस्था के दिन हजारों की संख्या में पहुंचते हैं।जिनके रहने,खाने पीने के लिए शेड,लाईट और शौचालय के निर्माण के लिए जटाशंकर मंदिर,कौलेश्वर मंदिर और नरदेवी माता मंदिर परिसर में व्यवस्था की जाएगी।इसका निरीक्षण डीडीसी ने की। 

 -- कौलेश्वर पाथवे को चालू करने के लिए डीडीसी से लोगों ने लगाई गुहार l

 इस दौरान कुछ लोगों ने सावन माह में आए श्रद्धालुओं को कौलेश्वर स्थान तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।क्योंकि कौलेश्वर स्थान तक जाने वाला पाथवे सिचाई विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है।जिसे खोलावने की गुहार डीडीसी से लगाई।जिस पर संबंधित अधिकारी से बात करने की बात कही।इस बाबत डीडीसी प्रतिभा रानी ने बताया कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश पर वाल्मीकिनगर पर्यटन नगरी का चौतरफा विकास किया जाएगा।पिछले  3 अगस्त से दो दिवसीय दौड़े के दौरान जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम ने वाल्मीकिनगर के भौगोलिक स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए यहां चौतरफा विकास करने की बात कही थी।इसी क्रम में बुधवार की दोपहर अपने जिला स्तरीये टीम के साथ पहुंच कर सभी जगहों का निरीक्षण किया गया है।साथ ही बताया कि पंचायत में कचरा प्रबंधन के लिए डंपिंग यार्ड के निर्माण के लिए चयनित भूमि जो की जल संसाधन विभाग का सेंट्रल स्टोर के बगल में खाली पड़ी भूमि है। का निरीक्षण किया गया है। बीडीओ बिट्टू कुमार से जल संसाधन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।ताकि डंपिंग यार्ड के निर्माण में कोई परेशानी ना हो।बस पड़ाव निर्माण के लिए रेशम विभाग का रिक्त पड़े भूमि का निरीक्षण किया गया है। जिसका प्रक्कलन तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।इस अवसर पर प्रखंड बगहा 2 के बीडीओ बिट्टू कुमार,प्रखंड़ बगहा 2 के मनरेगा पीओ संजीव कुमार,पंचायत के कनीय अभियंता आशुतोष कुमार,पंचायत सचिव रामाशंकर साह,आवास सहायक प्रशांत कुमार,मुखिया पन्नालाल साह, उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता,गंडक विभाग के सहायक अभियंता रंजन कुमार, जेई प्रमोद कुमार सिंह,अभिषेक कुमार,मोहम्मद कमाल सहित स्थानीय वार्ड सदस्य और ग्रामीण ज्ञानेंद्र श्रीवासत्व,उदय कुमार,संदेश कुमार,लड्डू शर्मा,विजय तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।