वेलनेस सेंटर का जीआई ने किया निरीक्षण ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- थरुहट क्षेत्र के घोटवा टोला में महिला संवाद यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारियों के मधे नजर पश्चिमी चंपारण जिले के डिआईओ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, एसएमसी राजीव कुमार यूनिसेफ, विसीएम अरविंद कुमार की टीम ने घोटवा टोला गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया और बताया कि सभी आवश्यक टीका उपलब्ध कर दिया गया है। सेंटर पर 3 दिन और क्षेत्र में दो दिन टीकाकरण किया जा रहा है। आशा और एएनएम के द्वारा सर्वे का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। टीकाकरण के बाद सेल्फी प्वाइंट पूरी तरह तैयार है। इसके लिए बैनर पोस्टर उपलब्ध हो गया है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज, सीएचओ लोकेंद्र कुमार,मेराज अंसारी,बीसीएम अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।