एसएसबी ने सीमा मित्रों के साथ की बैठक।

एसएसबी ने सीमा मित्रों के साथ की बैठक।
एसएसबी ने सीमा मित्रों के साथ की बैठक।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
 
 वाल्मीकिनगर के इंडो़-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी गंडक बराज बी कम्पनी सीमा सुरक्षा के अलावे सामाजिक सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।इसी दौरान एसएसबी 21वीं वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के इस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में गंडक बराज सीमा चौकी के मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को  सीमा मित्रों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक किया गया।जिसमें सीमा मित्रों  के साथ सीमावर्ती इलाके में  राष्ट्रविरोधी,गतिविधियों, भारत विरोधी प्रचार, खेल-खुद, संस्कृति कार्यक्रम,अन्य अपराध एवं अन्य सूचनाओ को साझा करने हेतु प्रेरित किया गया।साथ ही आगामी सावन पूजा में वाल्मीकि नगर में दूर-दराज से आने वाले कांवरियों श्रद्धालू की होने वाली भीड़ की सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की गई।तथा सीमा मित्र सदस्यों को अवगत कराया गया,कि इस सीमा मित्र के गठन से आप के आस-पास के इलाके में होने वाले प्राकृतिक आपदाओं जैसे आग, बाढ, भूकम्प एवं अन्य किसी भी प्रकार की घटनाओं के दौरान सभी सीमा मित्र मिलजुल कर सहयोग कराना है। सशस्त्र सीमा बल और इस वाहिनी के सीमा चौकी द्वारा किये जा रहे पेट्रोलिंग व नाका में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया।साथ ही लोगों को आग से बचाव के बारे में भी समझाया गया।सर्पदंश से बचाने के भी उपाय बताए गए।साथ ही बताया गया की एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर तथा आम लोगों के लिए मवेशी तथा मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।बैठक के दौरान वाल्मीकि नगर पंचायत के मुखिया पनालाल साह,उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता और संतपुर सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो ने कहा, कि पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण सांपों का विचरण काफी बढ़ गया है।परंतु सर्पदंश का इलाज वाल्मीकिनगर में नहीं होने के कारण पड़ोसी देश नेपाल में या फिर बगहा सर्प दंश के शिकार पीड़ित को ले जाना पड़ता है।देरी होने के कारण कई लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं।इस पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के द्वारा उनकी समस्याओं को वरीय अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया।।इस सभा का समापन राष्ट्रगान  एवं भारत माता की जयघोष के साथ संपन्न किया गया।इस अवसर पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल , मुखिया पन्नालाल साह  ,उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता,मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो सहित सभी वार्ड सदस्य,जनप्रतिनिधि  एसएसबी के जवान और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।