--- वाल्मीकि नगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के बाऊंड्री टूट जाने से स्वास्थक्रर्मीयों व मरीजो में जंगली जानवरों का भय व्यात।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों इलाज कराने जाने वाले मरीजों सहित स्वास्थ्य कर्मी हर पल अनजाने खौफ से डरे सहमे से रहते हैं।कारण यह है कि वीटीआर के जंगली जानवरों का स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन चहलकदमी तेज हो चली हैं। विदित हो कि यह अस्पताल जंगल के बीचों बीच बसा हुआ है।विगत कुछ वर्षों से सीएससी का बाऊंड्री टूट कर गिर गया है।जिससे एक तरफ का दीवार पूरी तरह से ध्वस्थ हो चुका है।दूसरी तरफ जंगल क्षेत्र होने के कारण कभी भालू तो कभी तेंदुआ रात के अंधेरे में तो चहलकदमी करते ही हैं।परंतु अब दिन के उजाले में भी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चहलकदमी करते नजर आते है।मानो तो ये वन्य जीव अपना उपचार करवाने स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते हों।विगत एक सप्ताह पूर्व दिन के उजाले में दोपहर के समय जब मरीज सहित स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में बैठे थे। तभी एक भालू परिसर में आ कर चहलकदमी करने लगा था।जिसे देख लोगों में भय व्याप्त हो चला था। आस पास के युवकों के द्वारा हो हल्ला करने पर भालू वन क्षेत्र की ओर भाग खड़ा हुआ।इस बाबत पूछे जाने पर सीएससी के डॉक्टर विकाश कुमार एंव डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि दीवार टूटे होने के कारण जंगली जानवर सहित आवारा पशु लगातार अस्पताल परिसर में घूमते रहते हैं।जिससे मरीज सहित स्वाथ्य कर्मी भय के माहौल में रहते हैं।कि कभी कोई अनहोनी ना हो जाए।