घोटवा टोला में पशु सेड और बकडी सेड का हो रहा निर्माण।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- 15 दिसंबर को वाल्मीकि नगर क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन विकास कार्यों को लेकर कोई कमी छोड़ना नहीं चाहता जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और डीडीसी के निर्देशन में गांव में ग्रामीणों के लिए पशु शेड और बकरी शेड का निर्माण किया जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो ने बताया कि मनरेगा योजना से पो ओ संजीव कुमार राय के नेतृत्व में गांव में ग्रामीणों के लिए पशु सेड और बकरी सेड का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों के लिए 40 बकरी सेड और 6 पशु सेड का निर्माण किया जा रहा है। पशु सेड 14 फीट लंबा 27 फीट चौड़ा जबकि बकरी सेड 14 फीट लंबा और 7 फीट चौड़ा किया जा रहा है। ताकि गांव के ग्रामीणों को आर्थिक मजबूती दिया जा सके। इसके अलावा उनका सामाजिक विकास किया जा सके