डीलरों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन,गये हड़ताल पर
फोटो - प्रखंड कार्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते डीलर
मैनाटाड़ से सुशील कुमार की रिपोर्ट/News11tv
प्रदेश डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदारों की प्रखंड कार्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में आठ सूत्री मांगों को लेकर जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने विशेष रणनीति बनायी।साथ ही कहा गया कि हड़ताल के दौरान कोई भी डीलर ई टॉस मशीन नहीं खोलें।ना ही खाद्यान्न वितरण में अपनी दिलचस्पी दिखायें।जिस पर मौजूद सभी डीलर्स ने एक स्वर में हामी भरी। उसके बाद पीडीएस दुकानदारों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुये आपूर्ति कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे डीलर्स ने कहा कि कोरोना काल में जन सरोकार के तहत मुफ्त में अनाज वितरण किया। जबकि सरकार के निर्देश पर खरा उतरने के बाद भी जनवितरण दुकानदारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।पीएमजीकेवाई योजना एवं एनएफएसए अनाज दोनों एकसाथ वितरण सुनिश्चित करने की बात कही। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विक्रेता के पॉस मशीन से जोड़ा गया। वहीं राज्य खाद्य निगम के गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन एवं डोर डिलेवरी के ठेकेदार को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन लगाकर ऑनलाइन खाद्यान्न का उठाव की मांग की है। कोरोना काल में अनाज वितरण के दौरान प्रदेश में कई डीलर की मौत हो गई। लेकिन सरकार ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशील नहीं रही। सभी डीलरों ने एक स्वर में कहा कि खाद्यान्न वितरण के एवज में बहुत कम कमीशन मिलता है। जिससे डीलर्स का घर परिवार ठीक से नहीं चल पाता है।ऐसे में 30 हजार मानदेय सहित आठ सूत्री मांगें पूरी करने की बात कही गयी। डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर डीलर संघ के अध्यक्ष मोहम्मद आबूल, महामंत्री कन्हैया प्रसाद ,सचिव हालीम मियां , पैक्स अध्यक्ष बूनीलाल साह, शेषनाथ कुमार, राजेश कुमार , भूषण बैठा दिनेश चौहान, केतन प्रसाद ,शकील अहमद, चंद्रिका साह, मोहम्मद हारुन, सगीर अहमद, अशोक राय आदि मौजूद रहें।