नेपाली हाथियों का समूह वीटीआर के जंगल में पहुंचा , मचाया तांडव। 

नेपाली हाथियों का समूह  वीटीआर के जंगल में पहुंचा ,  मचाया तांडव। 
नेपाली हाथियों का समूह  वीटीआर के जंगल में पहुंचा ,  मचाया तांडव। 

नेपाली हाथियों की निगरानी के लिए वीटीआर प्रशासन हाई अलर्ट पर। 

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- नेपाल के चितवन जंगल से नेपाली हाथियों का समूह भटककर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वाल्मीकिनगर व गोनौली वनक्षेत्र के जंगलों मे चहलकदमी करने की सूचना पर वन प्रशासन हाई अलर्ट पर है।इसी क्रम में शुक्रवार की अहले सुबह वीटीआर के वाल्मीकि नगर वनक्षेत्र के बरवामाथी जंगल के कक्ष संख्या टी 34 में नेपाली जंगली हाथियों का झुंड तांडव मचाते हुए गोनौली वन क्षेत्र के जंगल के कक्ष संख्या टी 41 में जा पहुँचा।जिसको लेकर वीटीआर प्रशासन ने वनकर्मियों को हाईअलर्ट करते हुए चौकसी बढ़ा दिया है।तथा जंगल से सटे वनवर्ती गांवों को लोगों को सरेहों और जंगलों की ओर नहीं जाने के लिए अपील कर रही है।इस संबंध मे वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर शिव कुमार राम व गोनौली वनक्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि नेपाल से वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र होते हुए गोनौली वनक्षेत्र मे हाथियों की चहलकदमी की सुचना मिली है।इस सुचना को गंभीरता से लेते हुए गोनौली वनक्षेत्र के वनपाल के नेतृत्व मे वनकर्मियों को हाईअलर्ट कर चौकसी के लिए तैनात कर दिया गया है।तथा लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अपील किया जा रहा है।रेंजर ने बताया कि नेपाल के चितवन और वीटीआर के वाल्मीकिनगर व गोनौली का वनक्षेत्र एक दुसरे से खुला क्षेत्र है। जिससे नेपाल से जंगली जानवरों बाघ,गैंडा, हाथियों जैसे अन्य जानवरों का आना जाना लगा रहा है।इन जानवरों की निगरानी के लिए वनकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।