वाल्मीकि नगर थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज।

वाल्मीकि नगर थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज।
वाल्मीकि नगर थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज।

पीड़िता के मां ने लव जिहाद का लागाया आरोप ।

नाबालिक लड़की के अपहरण मामले को लेकर कराई प्राथमिकी दर्ज।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी ;- वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक मां ने अपने नाबालिक पुत्री के अपहरण करने के मामले में वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराई है।उसने अपने आवेदन में लिखा है,कि विगत 14 नवम्बर को मेरी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री घर से बजार करने निकली थी।जो देर शाम तक घर नहीं लौटी।घर में रखे पेटी से गहना और  25 हजार रुपए गायब थें।काफी खोज बिन के बाद पता चला कि विस्मिल्लाह अंसारी पिता रहीम अंसारी उम्र लगभग 20 वर्ष साकिन वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के 3 आर डी़ पुल स्थित शिवपुरी मुहल्ला निवासी ने बहला फुसला कर शादी के नियत से अपहरण कर लिया है। पुछताछ के क्रम में रहीम अंसारी के घर जाकर पुछताछ करने पर गाली गलौज करने लगे। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 113/24 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।