जान से मारने की नियत से हमला , वाल्मीकि नगर थाना में एफआईआर दर्ज 

जान से मारने की नियत से हमला ,  वाल्मीकि नगर थाना में एफआईआर दर्ज 
जान से मारने की नियत से हमला ,  वाल्मीकि नगर थाना में एफआईआर दर्ज 

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-- वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के जी टाइप गंडक कॉलोनी निवासी संध्या देवी पति पुण्य देव गिरी ने वाल्मीकि नगर थाने में आवेदन देकर अपने पड़ोसी अनीता देवी पति पारस बीन पर मार पीट करने और जान मारने की नीयत से तेज धार हथियार बखुआ से हमला करने व गले से 18 हजार मूल्य का सोना के चेन निकाल लेने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।उसने अपने आवेदन में लिखा है,कि आरोपी अनीता देवी उसके क्वार्टर पर कब्जा करना चाहती थी।विगत 2 दिसंबर को बच्चों के झगड़े में कहासुनी के दौरान जब वह बचाने गई तब अनीता देवी ने बखुआ से उस पर हमला कर दिया। जिसमें उसके आंख के ऊपर जख्म हो गया। और वह गिर पड़ी। पड़ोसियों की मदद से उसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। उसने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 112 / 24 दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।