न्यायलय के दो वारंटी गिरफ्तार,भेजा गया जेल।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
नौरंगिया थाना में दर्ज दो अलग-अलग कांड के दो अभियुक्त जो न्यायालय का वारंटी है।दोनो को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नौरंगिया पुलिस ने गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि न्यायालय विशेष न्यायाधीश महोदय उत्पाद बगहा पश्चिमी चंपारण के एस टी आर नंबर 1965/22 नौरंगिया थाना कांड संख्या 14/21 का वारंटी असर्फी बिन पिता अकलु बिन साकिन कोतरहा थाना नौरंगिया को एसआई नीतू कुमारी तथा न्यायालय श्री अभिषेक कुमार सिंह जे एम प्रथमश्रेणी बगहा टी आर नंबर 155/24 के आई एफ 97/24 के वारंटी हीरा लाल सहनी पिता तिलक सहनी साकिन नौरंगिया को एएसआई धर्मेंद्र कुमार के द्वारा गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया।दोनो को गिरफ्तारी के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।