न्यायालय के वारंटी को नौरंगिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :नौरंगिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात न्यायालय के फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि न्यायधीश श्री उदय कुमार जे एम फर्स्ट बगहा के ट्रायल नंबर 2861/23 आई एफ 6517 के वारंटी मलू साहनी पिता छांगुर साहनी निवासी सिरिसिया थाना नौरंगिया जो फरार चल रहा था को गुप्त सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक नीतू कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।