नौरंगिया पुलिस ने दो लीटर देसी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल ।

नौरंगिया पुलिस ने दो लीटर देसी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल ।
नौरंगिया पुलिस ने दो लीटर देसी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल ।

अभिमन्यु गुप्ता  की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- शराब और शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को नौरंगिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ए एस आई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में संध्या गश्ति में निकले पुलिस बल को गुप्त सूचना मिली कि सिरिसिया छठ घाट के तरफ से उत्तर प्रदेश से शराब लाया जा रहा है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए उक्त स्थल पर वाहन जांच शुरू की गई।तभी एक व्यक्ति झोला लिए उधर से आते दिखा।रुकने के इशारा करने पर भागने लगा।जिसे पुलिस बल द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। जांच के दौरान झोले से बंटी बबली और बिल्लो रानी देसी शराब जिसका कुल मात्रा दो लीटर था,को जब्त किया गया।वहीं पकड़े गए अभियुक्त की पहचान प्रकाश साहनी पिता रामजी साहनी उम्र लगभग 45 वर्ष साकिन नवका टोला शाहपुर थाना खड्डा जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।पकड़े गए अभियुक्त पर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 85/24 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।