पार्क को सजाई जाएगी हरी घास व शोभा बढाएंगे फूलों के पौधे ।

पार्क को सजाई जाएगी हरी घास व शोभा बढाएंगे फूलों के पौधे ।
पार्क को सजाई जाएगी हरी घास व शोभा बढाएंगे फूलों के पौधे ।

पार्क और जिम में बैठने के लिए लगेगी बेंच ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- थरुहट क्षेत्र से महिला संवाद यात्रा के क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोटवा टोला गांव में 15 दिसंबर को संभावित आगमन को लेकर गांव के समीप ओपन जिम और पार्क का निर्माण किया जा रहा है। जिला परिषद के जेई दीपक कुमार ने बताया कि जिम और पार्क में ग्रामीणों के और बच्चों के बैठने के लिए बेंच लगाया जा रहा है।ताकि जिम और पार्क में आने वाले जंगल के नजदीक स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण में सुकून का पलों का आनंद उठा सके ।वही पार्क में हरी घास लगाई जा रही है। तथा कई प्रकार के फूलों के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि पार्क की खूबसूरती के साथ पर्यावरण को और बेहतर बनाया जा सके।  श्री कुमार ने बताया कि पार्क और जिम का कार्य अगले दो दिनों में पूरा कर लिए जाने की संभावना है। जिम के लिए उपकरण मंगाया जा रहा हैं। जिसे शीघ्र हीं इंस्टॉल कर दिया जाएगा।