पूरे प्रखंड में धूमधाम से किया गया शिक्षा के देवी सरस्वती मां का पूजन

पूरे प्रखंड में धूमधाम से किया गया शिक्षा के देवी सरस्वती मां का पूजन
पूरे प्रखंड में धूमधाम से किया गया शिक्षा के देवी सरस्वती मां का पूजन

रामनगर से अजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट/News11tv 

*बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है बसंत पंचमी,

*माघ माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को मनाया जाता है पर्व ,

*पुराणों के हिसाब से माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन विद्या ,ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था! इस उपलक्ष में बसंत पंचमी को माता सरस्वती की पूजन की जाती है!

वैसे ही एक खबर निकल के आ रही है रामनगर में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) मैं भी हर्स और उल्लास के साथ माता का पूजन किया गया,

दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) रामनगर में हर साल सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है, जो शिक्षा और संस्कृति के उत्थान का एक महत्वपूर्ण और उत्सवपूर्ण अवसर है। यह पूजा छात्रों को मां सरस्वती की कृपा और आशीर्वाद का अनुभव कराती है, जो ज्ञान, कला, और संगीत की देवी मानी जाती हैं।

इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्यों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें छात्रों को साहित्य, कला, संगीत, और विज्ञान में अपनी शक्तियों का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। छात्र विभिन्न विषयों में भव्य नाट्य और संगीत कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, जो कि समृद्ध और रंगीन आत्मा के साथ सर्वश्रेष्ठ आयोजनों में से एक होते हैं।इस अवसर पर, स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मां सरस्वती की पूजा और आराधना की, जिससे उन्हें शिक्षा, बुद्धि, और कला में वृद्धि का आशीर्वाद मिले। यह कार्यक्रम छात्रों को संस्कृति के मूल्यों का महत्व जानने और समझने का अवसर भी प्रदान करता है।

DPS रामनगर के व्यवस्थापक श्रीमान अरविंद सिंह जी ने बताया कि,इस पर्व के माध्यम से, छात्रों को न केवल शिक्षा और संस्कृति के महत्व का अनुभव होता है, बल्कि उन्हें सामाजिक संज्ञान, धार्मिक उत्साह, और टीम वर्क कौशल भी विकसित करने का अवसर मिलता है। इस प्रकार, सरस्वती पूजा का उत्सव DPS रामनगर में एक आदर्श और आधुनिक शैक्षिक अनुभव का स्रोत बनता है। आचार्य जनक पंडित के द्वारा मंत्र उच्चारण से पूजा संपन्न की गई!

पूजा अर्चना के दौरान स्कूल के सभी शिक्षक संदीप कुमार पांडे रवि सर ,सनी सर, आदर्श सर ,शालू मिस ,प्रीति मिस आदि शिक्षक , गणमान्य सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे!