भारत-नेपाल के बीच सदियों से कायम है रोटी-बेटी का रिश्ता : अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ।
भारत नेपाल के पत्रकार सीमावर्ती समस्याओ से सरकार को करायेंगे अवगत ।
नेपाल के नवलपरासी में इंडो-नेपाल पत्रकार संघ की बैठक संपन्न
बैठक में संगठन विस्तार के लिए विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा।
बगहा न्यूज़ 11टीवी :-
इंडो-नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ की मासिक बैठक नेपाल के पश्चिम नवलपरासी प्रतापपुर जिले के बेलाटारी में आयोजित की गई है। बैठक इंडो- नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापपुर जीपी अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच रिश्ते की डोर काफी मजबूत है।इतनी मजबूत कि दोनों देश के लोग एक दूसरे में कोई अंतर महसूस नहीं करते। यह ऐतिहासिक परंपरा रोटी-बेटी के मजबूत संबंध का ही नतीजा है कि हर साल दोनों देश के बीच हजारों बेटे-बेटियों की शादियां हो रही है। भारत-नेपाल सीमा कभी दोनों देशों के लोगों के लिए बाधक नहीं बनी। सुख, दुख, धर्म, संस्कृति, बोली, भाषा सब साझा।
यानी रोटी-बेटी के रिश्ते को और भी आगे बढ़ाने में पत्रकारिता जगत अहम भूमिका निभायेगा। श्रीं यादव ने कहा कि चूंकि भारत सरकार द्वारा नेपाली धरती पर बनाई गई नहरें, पुल, बिजली ग्रिड और सड़कें बेहद जर्जर हैं ।
इसलिए भारत-नेपाल पत्रकार संघ को ऐसी जर्जर संरचनाओं के पुनर्निर्माण के लिए सचेत करना जरूरी है। उन्होंने राय व्यक्त की कि पत्रकारों को इस मुद्दे पर अपनी सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहिए क्योंकि गंडक क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय तकनीशियनों की अत्यधिक लापरवाही रहने के कारण गुणवत्ता काफी निम्न हो जाती है। मौके पर उपस्थित नेपाल के पत्रकारों का नेतृत्व नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार आरपी उपाध्याय ने किया।
भारतीय पत्रकारों का प्रतिनिधित्व कर रहे पत्रकार माधवेंद्र पांडेय और होटलियर्स एसोसिएशन नवलपुर के उपाध्यक्ष प्रकाश कुवंर ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकार संघ के माध्यम से भारत-नेपाल के सीमावर्ती समस्याओ पर सरकार समेत संबंधित अधिकारियों को ध्यानाकर्षक करने की बात कही। बैठक के दुसरे चरण में बंद सत्र का आयोजन हुआ इस दौरान मौजूद पत्रकार संघ के अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदस्यों ने अपने विचारों को एक-दुसरे से साझा किया।
इस दौरान संघ के विस्तार पर चर्चा की गई। सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि संघ में फिलहाल दो दर्जन से अधिक सम्मानित पत्रकार गतिशील हैं। नये सदस्य जोड़ने में संख्या के बजाय गुणवत्ता पर नजर रखी जायेगी। इस पर निर्णय लिया गया कि नये सदस्यों को जोडने के पुर्व उनके कार्य, बैनर तथा सामाजिक सहभागिता का अवलोकन किया जायेगा। इसके साथ हीं इच्छुक सदस्य को संघ के तीन मासिक बैठक में लगातार उपस्थित होना होगा।
बैठक में नेपाल व भारत के पत्रकारों ने साझा राय व्यक्त किया कि दोनों देशों के नागरिकों का आपसी सौहार्द किसी राजा- महाराजा या सरकार के कारण नहीं बल्कि दोनों देशों के सांस्कृतिक, सामाजिक तथा रोटी- बेटी का संबंध समान होने के कारण बना हुआ है। यह सदैव बना रहे इस पर संघ में शामिल दोनों देशों के पत्रकार लगातार अपनी भागीदारी निभायेंगे।