तिरहुत कैनाल के दो नम्बर फाटक से नेपाल पुलिस शव को पानी से निकलने के प्रयास में जुटी।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
गंडक बराज के तिरहुत कैनाल के दो नंबर फाटक में बुधवार की शाम पानी के बहाव के साथ बहकर आए एक पुरुष के शव को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।ग्रमीणों ने इसकी सूचना नेपाल पुलिसलको दी।घटना की सुचना मिलते ही नेपाल इलाका प्रहरी कार्यालय त्रिवेणी चौकी के एस आई महेश राय माझी और हवलदार दिनेश यादव के साथ अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच नदी के पानी से शव को निकलने का प्रयास में जुट गए हैं। हालांकि शव पूरी तरह सड़गल गया है। किंतु प्रथम दृष्टया शव किसी नेपाली व्यक्ति का प्रतीत होता है। नेपाली पुलिस अधिकारियों ने त्रिशूली घटना से जुड़े इस शव के होने की संभावना से इनकार किया।क्योंकि त्रिशूली बस दुर्घटना के लगभग 25 दिन बीत चुके हैं।नेपाल पुुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस शव को पानी से निकलने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए चितवन जिला अस्पताल भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि संभवत मृत व्यक्ति का संतुलन खो करके पानी में गिर गया होगा।जिससे उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चल जाएगा।