मिश्रौली चौक पर स्थित स्टडी जोन कोचिंग सेंटर के छात्रों ने इंटर की परीक्षा में लहराया परचम !
मिश्रौली चौक पर स्थित स्टडी जोन कोचिंग सेंटर के छात्रों ने इंटर की परीक्षा में लहराया परचम ।
News11tv / Ratnesh Pandey
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौली चौक पर स्थित स्टडी जोन कोचिंग सेंटर के छात्रों ने इंटर के परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर एक बार फिर से अपने कोचिंग संस्थान का जलवा कायम किया है। वहीं शनिवार के दिन परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हुए छात्र छात्राओं ने कोचिंग संस्थान में आकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। तथा कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर इश्तेयाक हसन ने सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया एवं शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया। डायरेक्टर इश्तेयाक हसन ने बताया कि इम्तियाज आलम को 418 अंक अमृता कुमारी को 414 अंक मनिषा कुमारी को 402 अंक खुशी कुमारी को 402 अंक उमा कुमारी को 398 अंक अनवारुल हक को 383
अंक सचिन कुमार 380 अंक शोभा कुमारी को 375 अंक आदित्य कुमार को 368 अंक दीपा कुमारी को 364 अंक सपना कुमारी को 355 अंक स्वाती कुमारी को 349 अंक फसहान अंसारी को 331 अंक निलेश कुमार को 325 अंक अफसर आलम को 318 अंक इशएफ अंसारी 315 अंक एवं अजीत कुमार को 307 अंक प्राप्त हुए है । एवं इस कोचिंग मे 50 से अधिक छात्र भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।वही सभी छात्र छात्राओं ने बताया कि इस बेहतर परिणाम आने का श्रेय अपने कोचिंग के डायरेक्टर इश्तेयाक हसन एवं अपने माता पिता को देता हूं।इस मौके पर कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर इश्तेयाक हसन संजय चौधुर संजय राय सहित सभी छात्र छात्राए एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।