मस्जिदों में हुई अलविदा की नमाज रही काफी भीड़-भाड़

हरिनगर/अजय कुमार शर्मा /News11Tv| रामनगर क्षेत्र के सभी मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर बाद अलविदा की नमाज अदा की गई। बताते चलें कि रमजान महीना का अंतिम शुक्रवार अलविदा कहलाता है । अलविदा की नमाज का काफी महत्व है। विभिन्न मस्जिदों में काफी धूम-धाम के साथ नमाज अदा की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी इस्लाम धर्मावलंबी युवा से लेकर प्रौढ़ एवं बूढ़े तक नमाज अदा के लिए घरों पर ही रहे। अपने दैनिक कार्यों के लिए कोई भी बाहर नहीं गया । पिछले साल देश में लगे व्यापक लॉकडाउन के कारण मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं की गई थी । अलविदा की नमाज भी लोगों द्वारा घरों में ही की गई थी। पिछले साल कोरोना महामारी से लड़ाई के बीच मस्जिदों के इमामों ने स्वयं घरों में ही रहकर नमाज अदा करने की सलाह लोगों को दिए  इमाम अनवर आलम ने बताया कि  पूरे पाक - साफ तरीके से नमाज अदायगी का कार्य होता है। अधिकांश लोगों ने अपने दैनिक कार्यों में एक दिन का अवकाश लेकर रमजान महीने के अंतिम जुम्मे को अलविदा की नमाज अदा की एवं ईद की तैयारियों में जुट गए। इमाम ने बताया कि नमाज अदायगी के दौरान छोटे बड़े तथा आम- खास के बीच कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता है। सभी नमाजियों नू देश में अमन-चैन हेतु अल्लाह स प्रार्थना की ।