- रात तो रात है दिन के उजाले में भी दिख रहे हैं जंगली भालू।

- रात तो रात है दिन के उजाले में भी दिख रहे हैं जंगली भालू।
- रात तो रात है दिन के उजाले में भी दिख रहे हैं जंगली भालू।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों और सरकारी दफ्तरों की जांच का जिम्मा इन दिनों वीटीआर का एक भालू ने संभाल रखा है।यह भालू लगातार दिन और रात हर क्षेत्र में चहलकदमी कर रहा है।गुरूवार की सुबह उक्त भालू जल संसाधन विभाग के कार्यालय,अतिथि भवन,जटाशंकर चेक नाका,वाल्मीकि विहार होटल,स्टेट बैंक परिसर,अस्पताल रोड,विद्यालय,अभियंताओं के निवास, इको पार्क सहित गंडक कालोनियों में लगातार विचरण कर रहा है।मानो इसे इन सभी दफ्तर,निवास स्थान आदि का निरक्षण का जिम्मा मिल गया हो। ना इसे इंसानों से डर है,ना ही इसे किसी अन्य जानवरों से कोई डर भय है।वहीं ग्रामीण सहित पर्यटक भी मजे से इसका फोटो लेते हैं।हालंकि स्वभाव से भालू हिंसक और शरारती होते हैं।परंतु ऐसा महसूस होता है की इस भालू को इंसानों के समीप रहना अच्छा लगता हो।अब तक किसी भी मनुष्य या जानवर पर हमलावर नही हुआ है।फिर भी स्वभाव से हिंसक होने के कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त है।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि रिहायशी क्षेत्र से वन क्षेत्र खुला और सटे होने के कारण वन्य जीव कभी कभी रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं।लोग सजग और सतर्क रहें।साथ ही बताया कि अभी आम का सीजन है और भालू को आम खाना बहुत ही पसंद है।आम खाने के लालच में भालू रिहायशी क्षेत्र की ओर अपना रुख कर रहे हैं।