सीएम ने पारस नगर गांव के कटाव कार्यों का किया निरीक्षण
समाधान यात्रा की शुरुआत वाल्मीकि नगर से
मुख्यमंत्री ने की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
बगहा/News11tv/
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘समाधान यात्रा' के दौरान बगहा-2 प्रखंड अंतर्गत संतपुर सोहरिया पंचयात के दरूआबारी गांव में विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद सड़क मार्ग से बगहा नगर स्थित पारसनगर मुहल्ला में गंड़क नदी से हो रहे कटाव का मुआयना करने पहुंचे। यहां कटाव स्थल पर मौजूद जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता से कटाव के विषय में जाना और कटाव से बगहा शहर को बचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान कटाव स्थल पर ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं के लिए आवाज दी, तो मुख्यमंत्री महिलाओं की तरफ लपके और उनकी समस्याओं को सुना भी और अपने निजी सचिव को दिशा निर्देश भी दिया।
निरीक्षण दौरान एमएलसी भीष्म साहनी,जद यू के राकेश सिंह, विजय कुमार पांडेय, दयाशंकर सिंह,अधिवक्ता गजेंद्र धर मिश्रा, सुरेंद्र कुशवाहा आदि ने मुख्यमंत्री को माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी और बिहार के डीजीपी के आलावा पश्चिम चम्पारण के डीआईजी प्रवीण कुमार,पश्चिम चम्पारण के प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार, बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव, बगहा एसडीएम डा. अनुपमा सिंह आदि प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।