सिकरहना नदी का सूखा पानी ,किसान हुए बेचैन

सिकरहना नदी का सूखा पानी ,किसान हुए बेचैन
सिकरहना नदी का सूखा पानी ,किसान हुए बेचैन

चौतरवा/ कुंदन यादव/ न्यूज़11टीवी/ हरपुर व बरियरवा के बीच स्थित सिकरहना नदी का पानी सुख गया है।जिससे किसानों को अपने खेतो में पटवन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही जहा तहा नदी में डोभ है वहा थोड़ा बहुत पानी बचा हुआ है । उसी से किसान अपने गन्ने को फसल बचाने में लगे हुए हैं।वही हरपुर के किसान सुरेंद्र यादव ने बताया कि इस साल बारिश नही होने से खेतो की नमी चली गई।

हमलोग को सिकरहना नदी की पानी पर आस था की खेतो में पटवन हो जायेगा।लेकिन अब आस टूटता नजर आ रहा है।अब आस भगवान पर ही टिकी हुई है।इस वर्ष बारिश नही होने से गेंहू मक्का व तेलहन दलहन की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।अब गन्ने की फसल की भारी है।वही किसानों ने बताया कि इस तरह की हालात रही तो भूखे मरना पड़ेगा।