हर्षोंल्लास के साथ नेपाली महिलाओ ने नाच-गान कर मनाया तीज का त्यौहार l

हर्षोंल्लास के साथ नेपाली महिलाओ ने नाच-गान कर मनाया तीज का त्यौहार l
हर्षोंल्लास के साथ नेपाली महिलाओ ने नाच-गान कर मनाया तीज का त्यौहार l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


 पडो़सी देश नेपाल में भाद्र शुक्ल तृतीया के दिन मनाया जाने वाला हरितालिका तीज पर्व पर नेपाली महिलाओ द्वारा सर्वप्रथम सोमवार को समीप के शिवालय में पूजा अर्चना किया गया। इसके पश्चात महिलाए त्रिवेणी तथा रानीनगर स्थित शिव मंदिर में इकट्ठा हो सामूहिक रूप से तीज के गीत पर नृत्य किया गया। जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। नेपाली महिलाओ द्वारा गांव घर में हुई घटना को गीत के रूप में पिरोकर अपने ही गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया गया। 
तीज पर्व के बारे में त्रिवेणी के ज्योतिषाचार्य जगदीश उपाध्याय बताते है,कि महिलाओं के द्वार भाद्र शुक्ल तृतीया में व्रत रख शिव पार्वती की पुजा, उपासना करने से उन्हे पारिवारिक सुख शांति तथा कल्याण की प्राप्ति होती है।  सतयुग में हिमालय पुत्री पार्वती के द्वारा महादेव को अपने पति के रूप में प्राप्त करने का वरदान के बिस्वास में ये व्रत सुरु हुआ पौराणिक मान्यता है।