World's smallest country (विश्व का सबसे छोटा देश)

World's smallest country (विश्व का सबसे छोटा देश)
Sealand

यह है विश्व का सबसे छोटा देश, 27 लोगों की है जनसंख्या

 

सीलैंड का सरफेस एरिया 6000 वर्ग फुट तक फैला है. यह देश इतना छोटा है कि आप गूगल मैप से भी इसकी तलाश नहीं कर सकते. यह देश इंग्लैंड के सफोल्क उत्तरी समुद्री तट से करीब 12 किलो मीटर की दूरी पर स्थित खंडहर बन चुके समुद्री किले पर स्थित है.

माना जाता है कि इस जगह को ब्रिटेन द्वारा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एंटी-एयरक्राफ्ट डिफेंसिव गन प्लेटफार्म के रूप में बनाया गया था. 2011 के आंकड़े के अनुसार सीलैंड की जनसंख्या सिर्फ 27 लोगों की है.

दरअसल 1967 में रॉय बेट्स नाम एक मेजर ने इस जगह पर कब्जा कर लिया और इसे ब्रिटेन से अलग हटकर एक स्वतंत्र संप्रभु (independent sovereign state) राज्य घोषित कर दिया था. तब रॉय बेट्स अपने परिवार के साथ यहां रहने लगे.

सीलैंड का क्षेत्रफल बहुत कम है, ऐसे में इसके पास आजीविका का कोई और साधन नहीं है. जब पहली बार इंटरनेट के जरिए लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने खूब डोनेशन दिया. इससे यहां रहने वाले लोगों को आर्थिक मदद मिली.

हालांकि सीलैंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की मान्यता नहीं मिली. अभी तक दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, जिसका क्षेत्रफल सिर्फ 44 हेक्टर है. यहां की जनसंख्या 500 के करीब है

Thanks for reading my article