गैरमजरूआ जमीन पर बसें महा दलित परिवारों को पर्चा दे सरकार- भाकपा माले। 

गैरमजरूआ जमीन पर बसें महा दलित परिवारों को पर्चा दे सरकार- भाकपा माले। 
गैरमजरूआ जमीन पर बसें महा दलित परिवारों को पर्चा दे सरकार- भाकपा माले। 

फर्जी तरीके से गैर मजरूआ जमीन का किया गया जमाबंदी रद्द करें सरकार। 

गरीबों पर किया गया फर्जी मुकदमा, रद्द करने की मांग, 

बेतिया/ चनपटिया/ अतुल कुमार/ news11tv/ महादलितों पर किया गया फर्जी मुकदमा रद्द करने, फर्जी तरीके से दुसरे गाँव के आदमी के नाम से गैर मजरूआ जमीन का हुआ जमा बंदी रद्द करने, उक्त गैर मजरूआ जमीन पर बसें गरीबों के नाम से पर्चा देने की मांग पर भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन, भाकपा माले कार्यालय चनपटिया से जुलूस चनपटिया बाजार के मुख्य सड़क से गरीबों पर हुए फर्जी मुकदमा वापस लो, जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है, सरकारी जमीन का फर्जी तरीके से किया गया जमा बंदी रद्द करो, जिस जमीन पर गरीब बसें हुए उसे पर्चा दो, यह नारा लगाते हुए  जुलूस चनपटिया आंचल कार्यालय पर पहुंचा जहां सभा में तब्दील हो गया, सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा की नितिश सरकार गरीबों को बसाने की जगह उजाड़ने और फर्जी मुकदमा कर जेल में डालने का काम कर रही है, नितीश राज में भू- माफियाओं का राज चल रहा है, नितीश सरकार ने गरीबों को जमीन खरीद कर देने का वादा किया था, मगर खरीद कर तो नहीं दिया लेकिन जो गरीब सरकारी जमीन पर बसे हुए हैं उसको ही उजाड़ने का काम कर रहीं हैं गरीबों पर तरह-तरह के भू माफियाओं द्वारा मुकदमा कर  जेल में डालने की तैयारी चल रही है, माले नेता सुरेंद्र कुमार चौधरी, मनबोध साह, भाकपा माले अंचल सचिव योगेन्द्र यादव यादव , धर्म कुशवाहा तारकेश्वर यादव, एकबार यादव आदि नेताओं ने कहा कि फर्जी तरीके से किया गया जमा बंदी रद्द कर गरीबों के नाम से पर्चा नहीं दिया गया तो आगे और बड़ा आंदोलन होगा