घोटवा टोला गांव के विकास कार्य को दिया जा रहा अंतिम टच ।

घोटवा टोला गांव के विकास कार्य को दिया जा रहा अंतिम टच ।
घोटवा टोला गांव के विकास कार्य को दिया जा रहा अंतिम टच ।

अभिमन्यु गुप्ता  की रिपोर्ट ।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- 
वाल्मीकिनगर में मुख्य मंत्री के 15 दिसंबर के संभावित आगवन को ले घोटवा टोला में हो रहे विकास कार्य को अंतिम रूप प्रदान करने में युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन लगा है।बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिला संवाद यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण स्थित वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से संभावित है।जिसे ले कर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देशानुसार घोटवा टोला का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।जिसके तहत डी डी सी सुमित कुमार और एस डी एम गौरव कुमार के नेतृत्व में जिला व प्रखंड प्रशासन द्वारा रात दिन एक कर विकास को गति दिया जा रहा है।इस मौके पर जिला पार्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो के द्वारा लगातार कैंप कर कार्य को पूर्ण कराया जा रहा है।गांव के सभी घरों का रंग रोगन,नल जल,शौचालय,बकरी सेड,पशु सेड,गली कूची सहित सड़क के चारों ओर पेवर ब्लॉक,सोलर लाइट,छलका पुल का निर्माण,बरसाती पानी को निकलने के लिए नाले का निर्माण सहित अन्य कई प्रकार से टोला को सजाया संवारा जा रहा है।विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे प्रखंड बगहा 2 के बी डी ओ बिद्दू कुमार और अंचलाधिकारी निखिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित आगवन को ले कर हो रहे सभी कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है।मुख्यमंत्री के आगवन से पूर्व सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा।इस अवसर पर जिला पार्षद के कनीय अभियंता शंकर राम,जिला पार्षद चनपटिया जगरनाथ यादव, भेंडर रवि शंकर,मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो,अफरोज आलम,फूल मोहम्मद, सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।