वीटीआर प्रशासन ने वन क्षेत्र के जंगल में बढाई चौकसी ।
एसएसबी और वन प्रशासन की ज्वांइट पेट्रोलिंग शुरू।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
-----------------------------------
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा को मद्देनजर नजर रखते हुए वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में चौकसी सख्त कर दी गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के नए रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि वन प्रशासन वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता मानता है। भारत-नेपाल सीमा के कौलेश्वर बीओपी पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी और वन कर्मियों के द्वारा सोमवार को गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्र जिसमें महा कौलेश्वर क्षेत्र और जटाशंकर क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की। ताकि वन क्षेत्र के अंदर कोई भी असामाजिक तत्व किसी गलत इरादे के साथ वन क्षेत्र में प्रवेश कर वन संपदा और वन जीवों को नुकसान नहीं पहुंचा सके। वन क्षेत्र के अंदर अनधिकृत रूप से प्रवेश करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। इनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वन कर्मियों के अलग-अलग समूह द्वारा अलग-अलग वन क्षेत्र में सघन चौकसी की जा रही है।