वन कर्मीयों नें स्वच्छता अभियान के तहत की साफ-सफाई l

वन कर्मीयों नें स्वच्छता अभियान के तहत की साफ-सफाई l
वन कर्मीयों नें स्वच्छता अभियान के तहत की साफ-सफाई l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में पौधा रोपण सहित साफ-सफाई की जा रही है।इसी क्रम में सोमवार को वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर और गोनौली रेंज में वन कर्मियों के द्वारा रेंज ऑफिस सहित सभी टूरिज्म प्लेस में साफ-सफाई की गई।इस बाबत जानकारी देते हुए आईएफएस डीएफओ स्टेलिन फीडर कुमार ने बताया कि एनटीसीए के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान 4 के तहत सभी रेंज ऑफिस, एपीसी सहित सभी टूरिस्ट पैलेस जैसे इको पार्क,झूला पुल,विद्यालय, वाल्मीकि विहार होटल सहित अन्य जगहों पर साफ-सफाई कर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया गया है।वहीं जटाशंकर मंदिर परिसर,कौलेश्वर मंदिर परिसर, पाथ वे आदि जगहों पर साफ-सफाई की गई।और लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई।पालस्टिक वातावरण को दूषित करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है।इस मौके पर वनरक्षी सुनील कुमार,ओम प्रकाश कुमार,वन कर्मी अभय कुमार,सोनू कुमार,शंकर यादव, प्रकाश कुमार,गुरु नंदन कुमार,भारत लाल कुमार,होसिल कुमार, आर्या कुमार,मुकेश कुमार, मणि भूषण कुमार,संतोष कुमार सहित दर्जनों वन कर्मी मौजूद रहे।