अनुमंडल स्तरीय मेघा मूल्यांकन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 1200 बच्चों ने लिया भाग 

अनुमंडल स्तरीय मेघा मूल्यांकन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 1200 बच्चों ने लिया भाग 
अनुमंडल स्तरीय मेघा मूल्यांकन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 1200 बच्चों ने लिया भाग 
 
बगहा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न सरकारी गैर- सरकारी विद्यालयों के प्रथम वर्ग से दस वर्ग के बच्चों थे शामिल 
बगहा/ प्रकाश राज/ News11tv/ :-
सशस्त्र सीमा बल के 59वे स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत 
नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट बगहा  के द्वारा
अंतर्गत बगहा अनुमंडल स्तरीय मेघा मूल्यांकन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया.  जिसमे विभिन्न विद्यालयों व वर्गों के कुल 1200 बच्चों ने भाग लिया . मुख्य अतिथि  65वी वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए उपस्थित बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों की सराहना की.  जिनके प्रयास से बच्चे ऐसे प्रतियोगि परीक्षा मे भाग ले रहे है . नैतिक जागरण मंच के सचिव निपु पाठक के द्वारा  बगहा मे शिक्षा सहित कई अन्य सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधिक को  बखूबी निभाते है. ऐसे कार्यक्रम समाज और देश के कर्णधार बच्चों के लिए बौद्धिक मार्ग प्रशस्त करता है .भारत के प्रधान मंत्री के द्वारा चलाए जा रहे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सभी पहलुओं पर बिन्दुवार संदेश कमांडेंट ने दिया. मौके पर पहुंचे एएसपी अभियान दिवेश मिश्रा ने बच्चों को संबोधित किया तथा सामान्य ज्ञान के प्रारूपों, विशेषता, और वर्तमान मे इसके परिप्रेक्ष्य  को विस्तार से बताया. सामान्य ज्ञान के माध्यम से ही संघ एवं लोक सेवा आयोग जैसे परीक्षाओं मे सफलता का मार्ग प्रसस्त होगा. परीक्षा मे प्रथम वर्ग से लेकर दशम वर्ग तक के विभिन्न आयु वर्गों के लिए अलग अलग प्रश्न पत्र तैयार किए गए थे. जिनमे कुल 100 प्रश्नो का प्रावधान किया गया था . इसमे विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा .65वी वाहिनी की संदीक्षा अध्यक्षा  उषा डंगवाल, उप कमाडेट रामबीर सिंह यादव, सहायक कमांडेंट (संचार) भरत सिंह यादव, परीक्षक के तौर पर वाहिनी के बल कर्मी, अरूण सिंह, अरविंद सिंह, जयकुमार श्रीवास्तव, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक योगेश पांडेय,भोला कुमार एवं अभिभावक उपस्थित थे .