ईपीएफओ सदस्यों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं: मंडाविया
◆ समस्या दूर करने की दिशा में कर रहे है काम,
◆ नए आईटी सिस्टम 3.0 को जल्द लाने पर कर रहे है काम,
◆ सर्वर में सुधार के साथ शिकायतों के निस्तारण पर भी कर रहे है काम,
व्यूरो रिपोर्ट न्यूज़11टीवी/ नई दिल्ली/ प्रमुख संवाददाता/ केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया का कहना है कि सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पोर्टल को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है।
हम सर्वर से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने के लिए नए आईटी सिस्टम 3.0 को जल्द लाने पर काम कर रहे हैं। मंगलवार को अपने मंत्रालय की 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हम सर्वर में सुधार के साथ शिकायतों के निस्तारण पर भी काम कर रहे हैं।
मंत्री ने बताया कि सर्वर से जुड़ी समस्याएं काफी हद तक कम हुई हैं। इसके साथ ही, सरकार नया आईटी सिस्टम भी लगाएगी। उसके बाद पोर्टल के माध्यम से सदस्य अपने अंशदान की शेष राशि जानने, निकासी, केवाईसी और नॉमिनी अपडेट करने जैसी तमाम सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा पाएंगे।