कचरा प्रोसेसिंग यूनिट भवन में अनियमितता पर भड़के वार्ड सदस्य, अधिकारियों से की शिकायत
फोटो -- भवन निर्माण में अनियमितता पर रोष जताते वार्ड सदस्य
मैनाटाड़ से सुशील कुमार की रिपोर्ट/News11tv
प्रखंड मुख्यालय से सटे मेला चौक के पास बन रहे कचरा प्रोसेसिंग यूनिट भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर मैनाटाड़ पंचायत के वार्ड सदस्य भड़क उठे ।सभी वार्ड सदस्य एक जुट होकर निर्माण स्थल पर पहुंचे और घटिया सामग्री को लेकर विरोध जताया। उप मुखिया धनंजय कुमार ,वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार , मंसूर आलम, प्रतिनिधि अक्षय कुमार आनंद सहित अन्य ने बताया कि एक तो कितने दिनों से कचरा प्रोसेसिंग यूनिट प्रबंधन बन नहीं रहा था। जिससे की मैनाटाड़ पंचायत में कचरा उठाव का काम महीनों से बंद है ।और जब बड़े ही मुद्दत से कचरा प्रोसेसिंग यूनिट बनने का काम शुरू हुआ तो भवन के नींव कार्य में ही अनियमितता बरती जा रही है। भवन निर्माण में बिना अभिकर्ताओं और जेई मौजूदगी में घटिया ईट से जिससे कोई अपना घर का नींव कभी बना ही नहीं सकता है उस घटिया ईट ऐड से कचरा प्रोसेसिंग यूनिट भवन के नींव कार्य को फाइनल कर दिया गया है। आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने बताया कि जब कचरा प्रोसेसिंग यूनिट के भवन की नींव में ही अनियमित बरती गयी है तो उस भवन के भविष्य का क्या होगा ।भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत डीडीसी और बीडीओ से कर जांच करते कार्रवाई की मांग की गयी। इधर बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि भवन निर्माण के नींव कार्य में लगायें गये घटिया ईट को तुड़वाया जायेगा ।साथ ही प्राक्कलन के अनुसार ही काम पूरा करने के लिए संबंधित अभिकर्ता और जेई निर्देश दिया गया। हर हाल में प्राक्कलन के अनुसार ही काम होगा।