जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व. उपेंद्र नाथ तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि आयोजित।
बेतिया(News11tv)। पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह नाम से विख्यात सुप्रसिद्ध व वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय उपेंद्र नाथ तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन नगर निगम के सभागार भवन में पश्चिमी चंपारण प्रेस क्लब के बैनर तले आयोजित की गई। इस पुण्यतिथि में जिले भर के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
जगत के पत्रकारों ने भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय उपेंद्र नाथ तिवारी के तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, उक्त पुण्यतिथि के अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहन सिंह द्वारा पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई, वही अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह द्वारा सर्व प्रथम स्वर्गीय उपेंद्र नाथ तिवारी के कार्यकलापों पर विचार प्रकट किया गया, उनके साथ बिताए गए सभी समय को याद करते हुए उनके द्वारा दी गई मार्गदर्शक बातों को उन्होंने व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी बेबाक लेखनी, निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता के बदौलत अपनी एक पहचान स्थापित की थी, वही उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में जोड़ने वाले आगामी युवाओं को प्रेरणा के स्रोत के मार्ग बताएं। तत्पश्चात स्वर्गीय उपेंद्र नाथ तिवारी के मित्रवत बंधु कमलेश्वर पाठक, सुशील झा द्वारा पूर्व काल के पत्रकारिता के क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए यह बताया गया कि उस समय के दौर में जो पत्रकारिता के क्षेत्र में कलम की जो ताकत थी वह आज के इस युग में धीरे धीरे वह ताकत विलुप्त होते चली जा रही है, जिसे हम सभी को स्वर्गीय उपेंद्र नाथ तिवारी के मार्गदर्शन के बदौलत विलुप्त होते जा रहे हैं इस ताकत को मजबूत करना है और इसे एक नई राह दिखाते हुए सुदृढ़ बनाना है इस पुण्यतिथि के आयोजन में स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी के पुत्र अवध किशोर तिवारी सहित प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ गणेश वर्मा एवं हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ सुधीर कुमार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार कमलेश्वर पाठक व सुशील झा को अंग वस्त्र देते हुए सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन में उपस्थित पत्रकारों में शशि कुमार मिश्रा, मनोज मिश्रा, मधुकर मिश्रा, अनिशुल वारा, कृष्णकांत तिवारी, कैलाश कुमार, राजेश कुमार, अतुल कुमार, रतिकांत त्रिपाठी, आशुतोष वर्णवाल, आलोक अगस्टिन करुणेश केशव आदि उपस्थित रहे, समारोह के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन अवधकिशोर तिवारी ने की।