नम आंखों के साथ भगवान गणेश और विश्वकर्मा की मूर्ति को की गई विदाई l

नम आंखों के साथ भगवान गणेश और विश्वकर्मा की मूर्ति को की गई विदाई l
नम आंखों के साथ भगवान गणेश और विश्वकर्मा की मूर्ति को की गई विदाई l

गणपति बाप्पा मोर्या के जयघोष से गूंजता उठा वाल्मीकिनगर ।

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोल चौक स्थित शिवपुरी मुहल्ले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम-धाम से गणेश पूजनोत्सव मनाया गया।बताते चलें कि दस दिनों तक चलने वाले इस गणेश पूजा की शुरुआत 7 सितंबर से हुई थी।वहीं पूजा का समापन 17 सितंबर को हुआ। नम आंखों से भगवान गणपति के मूर्ति का विसर्जन बुधवार को किया गया।वहीं शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया।पूजनोत्सव के उपरांत  भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति का विसर्जन गंडक नदी में नम आंखों से किया गया।इस मौके पर हर चौक-चौराहे पर पुलिस प्रशासन तत्पर दिखी।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी कतिपय लोगों के द्वारा कोई गड़बड़ी न किया जा सके। पुलिस प्रशासन को हर जगह तैनात किया गया है।इस मौके पर गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष विनोद कुमार,अरविंद पटेल,शुभम कुमार सिंह,उज्जवल श्रीवास्तव,मुकेश कुमार,योगेंद्र बैठा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।