उत्पाद विभाग का फर्जी टीम बनाकर छापेमारी करने गए जवानों को ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

उत्पाद विभाग का फर्जी टीम बनाकर छापेमारी करने गए जवानों को ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
उत्पाद विभाग का फर्जी टीम बनाकर छापेमारी करने गए जवानों को ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

कुन्दन यादव की रिपोर्ट/News11tv अजय शर्मा/ पटना डेस्क/ रामनगर

 बगहा नगर थाना के एक सिपाही के साथ फर्जी उत्पाद विभाग की टीम बनाकर छापेमारी के लिए जीतपुर गांव गया था। जहां ग्रामीणों ने उनको बंधक बनाकर खूब कुटाई की। हालाकि वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।बता दें की बगहा में उत्पाद विभाग का फर्जी टीम बनाकर छापेमारी करने गए जवानों की ग्रामीणों ने बांधकर जमकर पिटाई की है। ग्रामीणों की पिटाई का वीडियो बगहा थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव की बताई जा रही है। बताया जारहा है कि पुलिस के कुछ जवान शराब कारोबारी के साथ टीम बनाकर शराब के खिलाफ छापेमारी करने गए थे।छापेमारी के दौरान धनंजय कुमार के साथ मारपीट के बाद ग्रामीण भड़क गए। वहीं उत्पाद विभाग से जानकारी हासिल करने पर इस टीम को फर्जी बताया गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जवानों को रस्सी में बांधकर पिटाई की और बगहा थाना पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि छापेमारी के नाम पर पुलिस के जवान स्थानीय युवकों के साथ मिलकर अवैध वसूली कर रहे हैं।ग्रामीणों के चंगुल में फंसे जवानों में एक बिहार पुलिस का जवान भानु प्रताप सिंह के रूप में पहचान हुई है जो फिलहाल बजरा टीम में तैनात है। पूर्व में इसकी तैनाती बगहा थाना में की गई थी। पूरे मामले की जांच के लिए एसपी ने एसडीपीओ कैलाश प्रसाद को आदेश दिया है। हालांकि एसपी ने आरोपी को निलंबित कर दिया है।