एक व्यक्ति का हाथ पैर बांध कर पिटाई का वीडियो वायरल।

एक व्यक्ति का हाथ पैर बांध कर पिटाई का वीडियो वायरल।
एक व्यक्ति का हाथ पैर बांध कर पिटाई का वीडियो वायरल।

चौतरवा से कुन्दन यादव की रिपोर्ट /News11tv 


बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पिपरासी थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत में एक व्यक्ति का हाथ पैर बांधकर पिटाई किया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बीते 1 जनवरी की बताई जा रही है। दरअसल एक व्यक्ति अपने पड़ोसी के घर मे घुस गया था और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन लोग उसे घर में चोरी की नीयत से घुसने के आरोप में बंधक बनाकर पिटाई करते दिख रहे हैं। और यहीं वज़ह है कि रंगे हाथों पकड़े गए युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटई करने का एक वीडीओ तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि सोशल मीडिया में वायरल‌ वीडीयो की पुष्टि पटना न्यूज़ 24 लाइव नहीं करता है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर कानून को अपने हाथ में लेने की इजाज़त भीड़ को किसने दी है। जबकि घटना स्थल से क़रीब एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस चेक पोस्ट भी है। इस मामले में पिपरासी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इसकी जानकारी पुलीस को नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। अभी केवल वायरल वीडियो की सूचना मिल रही है । जबकि गांव के मुखिया चंद्रिका प्रसाद द्वारा चोरी के आरोप में पिटाई करने की बात कही जा रही है।