छितौनी - तमकुही परियोजना पर रास सांसद की पहल , रेलराज्य मंत्री करेंगे डीआरएम से बात
बगहा /News11tv/
मधुवनी प्रखंड के धनहा पंचायत अवस्थित हरेंद्र किशोर राव के आवास पर बाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकताओं की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ माननीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटील दानवे ने बैठक की । कोर कमेटी के बैठक में 2024 और 2025 लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई , एवं कोर कमेटी के सदस्यों से बारी - बारी से क्षेत्र की समस्याओं से माननीय मंत्री अवगत हुए माननीय मंत्री ने बैठक कार्यकताओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैं वर्षों से इस पार्टी की सेवा कर रहा हूँ मैं महाराष्ट्र के एक छोटे गांव से आता हूं , जहा की आबादी आज के परिवेश में भी 1000 है । बैठक में उपस्थित का कोर कमिटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए माननीय रेल राज्य मंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा हर हालत में जीतना है । जिसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा जिस लोकसभा में अपना सांसद नहीं है , उसमें केंद्र से एक मंत्री को भेजा गया है । हर एक मंत्री को 4 लोकसभा क्षेत्र देखना है । उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आज आगे बढ़ रहा है । मोदी जी के नेतृत्व का लोहा आज विश्व के शीर्ष नेतृत्व मानते हैं । कोविड -19 के समय मोदी जी ने मुफ्त का गेहूं और चावल लोगों को उपलब्ध कराया तथा मुक्त टीकाकरण करवाया गया । उन्होंने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हो तो माननीय मोदी जी जैसा हो बैठक में माननीय राज्यसभा सांसद सतीश दुबे ने गंडक पर के बहु प्रशिक्षित छितौनी तमकुही रेल परियोजना एवं बकाये भूअर्जन के संबंध में माननीय मंत्री को अवगत कराया । उन्होंने कहा कि डीआरएम बनारस से बातचीत होगी वही बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि चंपारण की धरती से ही गांधी जी ने आजादी का बिगुल फूंका था यह धरती चाणक्य और चंद्रगुप्त जैसे लोगों की है । भाजपा गरीब एवं किसानों के लिए कार्य करती है । वहीं उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री के आ जाने से रेल परियोजना शुरू हो जाती है तो यहां के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा । वहीं कार्यकताओं को संबोधित करते हुए बागहा विधायक राम सिंह ने कहा कि चंपारण की धरती भाजपा के लिए ऊर्जा शक्ति प्रदान करने वाली धरती है । ऊजावन कार्यकताओं के बदौलत ही आज इस लोकसभा में बीजेपी सबसे बेहतर पार्टी बनी हुई है । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव , महामंत्री अचित्य कुमार लल्ला संयोजक ओम निधि वत्स बी पी सिंह यादव , ब्रजराज जी , चंद्र भूषण सिंह , रविंदर यादव , उमेश सिंह , महिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा कुशवाहा , पन्नालाल सहित वाल्मीकि नगर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।