बिहार रेल पुलिस द्वारा चला सप्ताहिक स्वच्छता अभियान।
बेतिया/ अतुल कुमार/ news11tv/ पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय, बेतिया द्वारा निर्देशित महीने के पूरे सप्ताह में 1 सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाने को लेकर, रेल पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में बेतिया रेल परिसर, कार्यालय, थाना परिसर, सहित अन्य जगहों की साफ-सफाई को रेल पुलिस कर्मी द्वारा की गई। जहां पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि स्वच्छता के प्रति हमें जागरूक होना होगा। वही रेल परिसर अंतर्गत में आने जाने वाले आगंतुक यात्रियों को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों द्वारा रेल परिसर सहित सफर करते समय रेल में ही यत्र तत्र कूड़ा एवं प्लास्टिक के सामग्रियों को फेंक दिया जाता है जो कि हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालता है जब तक हम अपने आसपास की साफ सफाई नहीं रखेंगे तब तक हम स्वस्थ नहीं रहेंगे। इसी कार्य के उद्देश्य से मुख्यालय द्वारा निर्देश के आलोक में रेल पुलिस बेतिया द्वारा सप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य संपन्न किया गया।