एसएसबी ने इंडो नेपाल सीमाई क्षेत्रो में बढाई गश्त
गंडक बराज के रास्ते नेपाल से आने जाने वाले वांछितों पर रखी पैनी नज़र
बगहा/ News11tv/ :-
वाल्मीकिनगर के सीमाई क्षेत्रों में एसएसबी ने नए वर्ष के जश्न और बढ़ते भीड़ को देखते हुए अपनी गश्त बढ़ा दी है ! बिहार व उत्तर प्रदेश तथा नेपाल से पर्यटक वाल्मीकिनगर में बड़ी संख्या में आ पहुंचे । जो वाल्मीकिनगर की खूबसूरत वादियों के दीदार किये। इधर सर्दी अपने पूरे शबाब थी, साथ ही कुहासे की वजह से एसएसबी के गश्त करने वाले जवानो के सामने सुरक्षा की चुनौती बनी हुई है। लेकिन इन सब की परवाह किए बिना एसएसबी के जवान इंडो नेपाल सीमाई क्षेत्रों में गश्ती के जरिये सुरक्षा करते दिखाई दे रहे है । बतादें इंडो नेपाल को जोड़ने वाली गंडक बराज स्थित एक नम्बर फाटक पर तैनात एसएसबी सुरक्षाकर्मी अपनी जांच शख्त कर दी है । बतातें चलें कि सघन जांच में एसएसबी के जवान डॉग स्कॉर्ड का सहयोग ले रहे है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंडक बराज के जीरो पॉइंट से चुलभट्टा,गंडक बराज,बेलवाघाट,कौलेश्वर मंदिर,ऊपरी शिविर,ई टाइप कॉलोनी,छाता चौक,जंगल कैम्प आदि जगहों पर गश्ती कर रहे हैं। बतादें की इंडो नेपाल को इस क्षेत्र में नारायणी गंडक नदी डिवाइड करते हुए बीचों बीच नो मैन्सलैंड पर बहती है । जिसके किनारे पर वीटीआर का जंगल बड़े क्षेत्र में अवस्थित । जिसमे जंगली जानवरों के अलावे जंगल मे बेशकीमती लकड़ियां पाई जाती है,जिसपर अंतर्राष्ट्रीय तस्करों की नज़र बराबर बनी रहती है । जानकारी के लिए बतादूँ की यह क्षेत्र भूगोलिक विषमताओं से भरा पड़ा है, जिसका लाभ तस्कर उठाते हुए वन संपदा को नारायणी गंडक नदी के रास्ते तस्करी कर नेपाल ले जाने के फिराक में लगे रहते हैं। जिसपर लगाम लगाना एक बड़ी चुनौती मानी जाती है । जसके लिए एसएसबी के जवान मुस्तेद दिख रहे है।