गाजे-बाजे के साथ फरार वारंटी के घर पर नौरंगिया पुलिस ने चपकाया इश्तहार।

गाजे-बाजे के साथ फरार वारंटी के घर पर नौरंगिया पुलिस ने चपकाया इश्तहार।
गाजे-बाजे के साथ फरार वारंटी के घर पर नौरंगिया पुलिस ने चपकाया इश्तहार।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-नौरंगिया थाना पुलिस ने चोरी कांड में संलिप्त अभियुक्त जो कांड संख्या दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है,के घर पर गाजे-बाजे के साथ ढिंढोरा पिटवाते हुए उसके घर पर इश्तहार चिपकाया।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 28/23 के प्राथमिक अभियुक्त पंकज चौधरी पिता स्वर्गीय अवधेश चौधरी ग्राम सकरी थाना भगवानपुर हाट जिला सिवान का निवासी है,जो कई महिनों से फरार चल रहा है।जिसके घर पी टी सी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को भेजा गया।उनके द्वारा रविवार को फरार अभियुक्त के घर इश्तहार चस्पा किया गया।