लौकरिया पुलिस व आई टीम की कार्रवाई में एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

लौकरिया पुलिस व आई टीम की कार्रवाई में एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार
लौकरिया पुलिस व आई टीम की कार्रवाई में एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी में 300 लीटर अर्ध निर्मित शराब को किया  विनिष्ट
मंगलवार की दोपहर शराब बनाने की सूचना पर रामपुर मुसहरी टोला में पहुंची थी पुलिस
BAGAHA News11tv 
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर बगहा पुलिस जिला के दिश निर्देश पर मंगलवार को आई टीम व लौकरिया थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से  रामपुर मुसहर टोला में 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया l वहीं एक शराब कारोबारी युक्ति को दस लीटर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर शराब व शराब कारोबारी के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाकर बगहा आई टीम व थाना पुलिस के साथ थाना क्षेत्र रामपुर मतौरा टोला में शराब की बरामदगी व धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया l उसी क्रम में घर व आस-पास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया l जहां करीब तीन सौ अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया. उसी क्रम में एक महिला शंभु यादव की पत्नी शशिबाला देवी को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया l जिसके बाद शंभु यादव व उसकी बेटी निधि कुमारी मौके पर पहुंची और महिला को पुलिस गिरफ्त से मुक्त करा लिया l जिसके बाद निधि कुमारी दूसरा गैलन लेकर भागने लगी जिसे महिला पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया l
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से दस लीटर शराब जब्त किया गया l इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवती को बुधवार को जेल भेज दिया गया जबकि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है l
 ----- शराब के धंधेबाजों ने छापेमारी के दौरान पुलिस पर किया हमला 
लौकरिया थाना की पुलिस टीम व आई टीम ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के रामपुर मतौरा टोला ने गुप्त सूचना पर शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने गई थी.ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा lउसी क्रम में टीम ने जब एक महिला को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार तो उसे छुड़ाने के लिए उसके घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और शराब के साथ गिरफ्तार महिला को मुक्त करा लिया. उसी क्रम में एक महिला सिपाही ने हिम्मत दिखाते हुए गैलन में लेकर भाग रही एक युवती को पकड़ लिया. जिसके बाद अन्य लोग युवती को छुड़ाने का भरपुर प्रयास किया लेकिन असफल हो गये l जिसके बाद अन्य जवानों के सहयोग से शराब के साथ पकड़ी गई युवती को गिरफ्तार कर लिया गया l इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला भी कर दिया.हालांकि इस घटना में कि किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है l