छात्र-छात्राओं के साथ एसएसबी ने साफ-सफाई कर चलाया जागरूकता अभियान ।
एसएसबी ने छात्रों के साथ रैली निकाल कर किया लोगों को जागरूक ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- इंडो़- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21 वी वाहनी गंडक बराज के अधिकारियों व जवानों और ग्रामीणों द्वारा स्वच्छ भारत पखवारा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। विदित हो कि हर वर्ष भारत देश में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छ भारत पखवारा मनाया जाता है।इस दौरान एसएसबी द्वारा तरह- तरह के अभियान चला कर लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है।इसी क्रम में वाल्मीकिनगर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज के कंपनी कमाडर सह निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत ईको पार्क और उसके आस-पास के जगहों पर साफ-सफाई की गई।वहीं सोमवार को राजकीय बाल विद्या केंद्र विधालय के छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाल कर स्वक्षता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस बाबत निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत हर दिन अपने कार्य क्षेत्र में साफ-सफाई कर स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए आस पास के जगहों को साफ और सुंदर बनाने के लिए जागरूक किया गया।साथ ही साफ-सफाई के फायदों के बारे में भी लोगों को बताया गया।इस अभियान में विधालय के छात्र-छात्राओं के साथ एसएसबी के कई जवान व अन्य लोगो ने भी भाग लिया।