जातिगत जनगणना को लेकर प्रगणकों व प्रर्यवेक्षको के प्रशिक्षण की तिथि घोषित

जातिगत जनगणना को लेकर प्रगणकों व प्रर्यवेक्षको के प्रशिक्षण की तिथि घोषित
जातिगत जनगणना को लेकर प्रगणकों व प्रर्यवेक्षको के प्रशिक्षण की तिथि घोषित

बगहा /मधुबनी/News11tv/
बिहार में जाती आधारित गणना 2022 हेतु 30 दिसंबर , 02 जनवरी 2023  एवं 03 जनवरी 2023 को सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण बीआरसी दहवा एवं राजकीय मध्य विद्यालय दहवा में होगा। इसके लिए प्रखंड कार्यालय से लेटर जारी किया गया है। प्रखंड कार्यालय से जारी लेटर में बताया गया है कि, बिहार जाती आधारित गणना 2022 हेतु मकान नम्बरीकरण, एवं संक्षिप्त मकान सूची निर्माण हेतु एक प्रशिक्षण बीआरसी दहवा, एवं राजकीय मध्य विद्यालय दहवा में 30 दिसंबर 2022,  02 जनवरी 2023  03 जनवरी 2023 को  आयोजित किया गया है। जिसमे सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप में उपस्थित रहना है। ताकि प्रशिक्षण में कोई परेशानी न हो सके।