धनहा रतवल मुख्य मार्ग के नैनाहा ढाला के पास आमने-सामने हुई दो ट्रकों की भिड़ंत चालक घायल

धनहा रतवल मुख्य मार्ग के नैनाहा ढाला के पास आमने-सामने हुई दो ट्रकों की भिड़ंत चालक घायल

चौतरवा/News11Tv/कुन्दन यादव |

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के धनहा रतवल मुख्य मार्ग के नैनाहा ढाला के समीप शनिवार की सुबह करीब 8 बजे अचानक दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों ट्रकों के चालक बुरी तरह से घायल हो गए । घटना होने कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रतवल की ओर से एचपी गैस लोडेड ट्रक जा रही थी और धनहा की ओर से सब्जी लोडेड ट्रक आ रही थी कि अचानक नैनाहा ढाला पुलिस चेक पोस्ट से करीब दो सौ मीटर दूर दोनों ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों ट्रकों के चालक बुरी तरह से जख्मी हो गए । वह इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नदी थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से एक ट्रक चालक को अस्पताल पहुंचाया और दूसरा को ट्रक में फंसे होने के कारण ड्राइवर को निकालने का प्रयास जारी रहा।