जमीन से जुड़ी समस्याओं का ऑनलाइन होगा समाधान-- अंचलाधिकारी
ठकराहा/News11Tv/विकास तिवारी।अब भूमि संबंधित समस्याओं का समाधान ऑन लाइन से ही हो जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए
ठकराहा सीओ राहुल कुमार ने बताया कि अब अंचल क्षेत्र में भूमि से जुड़े सभी कार्यों एवं समस्या का निपटारा ऑनलाइन कर माध्यम से होगा। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि से जुड़े दस्तावेज की प्रतिलिपि संबंधी जरूरत को पूरा करने और जमीन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए एक संयुक्त प्रणाली तैयार किया है। जहां एक ही प्लेटफार्म पर भूमि से जुड़े समस्याओं का निपटारा एवं दस्तावेज संबंधित कार्यों को किया जाएगा। विभाग ने खारिज-दाखिल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बने सॉफ्टवेयर में सुधार कर उसे और पहले से बेहतर बनाया गया है । किसी भी प्रकार की जमाबंदी में त्रुटि होगी तो उसको सुधार भी किया जाएगा। साथ ही सभी लोगों के भूमि का खाता ,खेसरा, रकबा और लगान को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। लोगों की शिकायत आती है कि रसीद पर खाता खेसरा अंकित नहीं हो पता है। जमाबंदी संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन करने से रसीद काटने में भी सुविधा होगी।जमीन से जुड़ी समस्याओं का ऑनलाइन होगा समाधान-- अंचलाधिकारी