पुरानी पेंशन बहाली से लाखों कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित होगा: सुरेश भारद्वाज 

पुरानी पेंशन बहाली से लाखों कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित होगा: सुरेश भारद्वाज 
पुरानी पेंशन बहाली से लाखों कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित होगा: सुरेश भारद्वाज 

◆पुरानी पेंशन बहाली की खुशी में शिक्षकों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई, मनाया जश्न , मुख्यमंत्री का शिक्षकों ने जताया आभार 

धौलपुर/ दीपू वर्मा/ news11tv/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट में कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा से कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर है। शिक्षकों ने वरिष्ठ शिक्षक नेता सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, आतिशबाजी कर ,ढोल नगाड़े बजाकर पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा का जश्न मनाया ।वरिष्ठ शिक्षक नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पिछले 18 वर्षो से लाखों कर्मचारी विभिन्न  संगठनों के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे। लेकिन अब तक किसी सरकार ने कर्मचारियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग का हल नहीं किया था ।अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने बजट में इसकी घोषणा करने से लाखों परिवारों में खुशी का माहौल है। भारद्वाज ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न संगठनों ने समय-समय पर धरना प्रदर्शन किए ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह घोषणा कर्मचारी जगत में मील का पत्थर साबित होगी तथा इसका असर अन्य प्रदेशों पर भी पड़ेगा ।पुरानी पेंशन बहाली से लाखों कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित होगा ।भारद्वाज ने पूर्व सरकार के वेतन कटौती के आदेश को भी मुख्यमंत्री द्वारा बहाल करने पर प्रसन्नता जाहिर की ।इसके साथ -साथ सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत करने, 2000 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलने एवं 10,000 अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा का भी स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है ।खुशी व्यक्त करने वालों में प्रधानाचार्य रजनीश कुमार रावत ,प्राध्यापक राघवेंद्र मीणा, वरिष्ठ अध्यापक केशव देव शास्त्री, जगदीश प्रसाद गुलपारिया, अश्विनी कुमार गुधैनिया, नरेश कुमार मीणा, प्रदीप कुमार मीणा, चेतराम, योगेश कुमार गोयल ,जय सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।