सर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की हुई छती।
बगहा/ धनंजय पांडेय/ news11tv/ बुधवार कि देर रात नगर के पटखौली स्थित वार्ड नंबर 3 में शशि प्रसाद के घर में करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भयंकर आग। वही आग पे काबू पाना काफी मुश्किल था, बता दे कि गांव वालो के काफी प्रयास के बाद आग पे काबू पाया गया। लेकिन देखते ही देखते घर के अंदर मौजूद सारे सामान जलकर राख हो गया।
वही दूसरी तरफ गांव वालो के मदद से ही आग में फसे उनके छोटे भाई दीपू कुमार को भी बचा लिया गया। मौके पे पटखौली ओपी भी मौजूद रही। और गांव वालो का काफी सहयोग रहा। फायर ब्रिगेड के मदद से भी दीवार में पकड़े आग को बुझाया गया।