बागवानी मिशन के अंतर्गत  दो दिवसीय प्रशिक्षण सह सेमिनार का हुआ आयोजन ।

बागवानी मिशन के अंतर्गत  दो दिवसीय प्रशिक्षण सह सेमिनार का हुआ आयोजन ।
बागवानी मिशन के अंतर्गत  दो दिवसीय प्रशिक्षण सह सेमिनार का हुआ आयोजन ।

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण सह सेमिनार उद्यानिकी फसलों पर वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के आडीयों-वीडीयों हॉल के सभागार में गुरुवार से शुरू हुई। जिसकी अध्यक्षता सहायक निदेशक राजू राऊत उद्यान उद्घाटन पश्चिमी चंपारण ने की। इस सेमिनार के माध्यम से उद्यानिक फसलों जैसे आम, केला, पपीता, प्राकृतिक खेती, ऑर्गेनिक खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती आदि विषयों पर विधुवत चर्चा कि गई। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत उद्यानिक फसलों पर दो दिवसीय परिचर्चा का उदघाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में सहायक निदेशक राजू राऊत उद्यान पश्चिमी चंपारण,वरीय वैज्ञानिक डॉ.धीरू तिवारू माधोपुर, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी बगहा 2 के आशुतोष कुमार, अश्वनी पाण्डे़य बैरिया, वहीदुजम्मा नरकटियागंज द्वारा उपस्थित प्रगतिशील महिला एवम् पुरुष किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।प्राकृतिक खेती ऑर्गेनिक खेती एवं उद्यान फसलों पर कृषि वैज्ञानिक केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर धीरू तिवारी के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन हेतु के वी के माधोपुर के वैज्ञानिक डॉक्टर जगपाल के द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही सहायक निदेशक उद्यान पश्चिमी चंपारण द्वारा अधिक से अधिक उद्योनिक फसल की खेती हेतु महिला एवं पुरुष को प्रगतिशील किसान बनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस सेमिनार में संस्था के आशुतोष कुमार,अश्वनी पांडे,वहिदुजम्मा,सहित विभिन्न पंचायत से महिला एवं पुरुष सतेंद्र सिंह,रविंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार दास,रीता देवी,सुमन देवी,केदार काज़ी,मुनिलाल दास,राजू दास ,राजकुमार सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे।