बच्चों के साथ वन विभाग ने मनाया वन महोत्सव कार्यक्रम.
BAGAHA News11tv
वन विभाग के कर्मचारियों ने नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के साथ मिलकर सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी पटखौली के बच्चों के साथ वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वन कर्मियों ने पौधों के साथ गुब्बारे बांधकर उन्हें हंसाने-खिलाने का प्रयास किया ।वही पौधों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर वन कर्मियों ने सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी में बच्चों को मिठाइयां खिलाई और उनसे पौधे लगवाए तत्पश्चात संभाषण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।छात्रों को संबोधित करते हुए सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी के निदेशक निप्पू कुमार पाठक ने सर्वप्रथम वन कर्मियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज आप जो काम कर रहे हैं। इससे बड़ा समाज सेवा कुछ भी नहीं हो सकता। उन्होंने वनपाल आशीष कुमार सिंह,वनरक्षी कुंदन कुमार रंजन कुमार ,रविंद्र कुमार के अलावे वनकर्मी इरशाद,विजय गुड्डू के प्रयासों की सराहना खहना करते हुए कहा कि आपका प्रयास सराहनीय है और आप लोग जो काम कर रहे हैं इससे बड़ा हितकारी कार्य कोई नहीं हो सकता । निदेशक निप्पू कुमार पाठक ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जलवायु में परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, वर्षा में कमी मौसम का बेरुखी होना यह सब हम मनुष्यों की देन है। क्योंकि हम लोगों ने पेड़ों को काटकर हरे-भरे पृथ्वी को मरुभूमि बनाते जार रहे हैं। ये वृक्ष साधारण नहीं है ।ये धरा के आभूषण हैं । तो हम लोगों को प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम लोग हर हाल में पेड़ों की रक्षा करेंगे। वनपाल आशीष कुमार ने कहा कि हम यही बात बच्चों को समझाने आए हैं कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाएं। वनरक्षी कुंदन कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हम सभी हर में कोने- कोने तक पौधा लगाएं।वनरक्षि निरंजन कुमार रविंद्र कुमार ने भी पौधों के लगाने और सुरक्षा पर प्रकाश डाले।वनकर्मी विजय कुमार ने पौधा कैसे लगाएं? उसको कैसे बचाएं? पर प्रकाश डाला । अनंत मे बच्चों को पौधा दे करके उन्हें विदा किया गया ।ताकि बच्चे घर ले जाकर पौधा लगाएं। शिक्षक बलिराम सिंह और समीर कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।