*-बीटीआर के जंगली बंदरो के झूडं ने एक महिला को काट-काट कर किया जख्मी।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भेडि़हारी बंगाली कॉलोनी निवासी अनिता सरकार उम्र लगभग 35 वर्ष पति शैलेश सरकार ने शनिवार की शाम अपने घर के बाहर घरेलू कार्य कर रही थी।इसी बीच जंगली बंदरों के झूंड ने अचानक उस महिला पर हमला बोल बुरी तरह काट-काट कर जख्मी कर दिया।महिला द्वारा शोर-गूल मचाने पर जख्मी महिला के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जंगली बंदरों के झूंड को खदेडा़। आनन-फानन में परिजनों द्वारा महिला को वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहॉ मौके पर मौजूद डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने जख्मी महिला का उपचार कर बताया कि अब महिला की स्थिति समान्य है। इस बाबत पूछे जाने पर वनपाल ने बताया के साक्ष्य के साथ आवेदन करने पर तथा मामले को सत्य पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।